Tuesday, December 28, 2010

नौ मुखी रुद्राक्ष

नौ मुखी रुद्राक्ष में नव दुर्गा के नौ अवतारों की शक्ति समाहित है. नौ मुखी दाना विशेष रूप से देवी उपासकों के लिए विशेष हितकर होता है. शत्रु, अग्नि, प्रेत बाधा, दरिद्रता, भय, भ्रम आदि कष्टों के निवारण में  परम प्रभावी होता है. नौ मुखी रुद्राक्ष का नाम भैरव है. इसे बायीं भुजा में धारण करना चाहिए.

No comments:

Post a Comment