Thursday, April 22, 2010

पंचमुखी रुद्राक्ष

अधिकतर मालाएं पंचमुखी रुद्राक्ष की होती है। पंचमुखी रुद्राक्ष यश और मनोशान्ति देता है। यह रक्त चाप और मधु मह को नियंत्रण करता है। तीन कच्चे दानो को रात में ताम्बे के बर्तन में पानी में भिगो कर सुबह खली पेट उस पानी को पीने से रक्त चाप, मधु मह और उदर रोग नियंत्रण होता है।

No comments:

Post a Comment