जन्म के दिन जल में तिल डाल कर स्नान करना चाहिए। नए कपड़े पहन कर सबसे पहले गणेशजी की पूजा करनी चाहिए। जन्म नक्षत्र के अधिपति देवता की पूजा करनी चाहिए अपने पित्तर, ब्रह्म, सूर्य, मार्कंडेय ऋषि, परशुराम, बलि, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य, प्रहलाद एवं षष्ठी देवी का नाम लेकर अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, आदि से अर्चना करनी चाहिए।
मार्कंडेय ऋषि के स्मरण एवं पूजन से मनुष्य दीर्घ जीवन प्राप्त करता है। जन्म दिन के शुभ अवसर पर षष्ठी देवी की पूजा का विशेष महत्व बतालाया गया है। इनकी पूजा से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन सात अमर लोगों की प्रार्थना करनी चाहिए।
जन्म दिन के अवसर पर प्रत्येक देवी देवताओ के मंत्रों से अठाईस बार तिल से हवन करने की विधि है।
Tuesday, October 27, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
We pray the god to give us better life in next birth.
ReplyDeleteWork from home India